संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- दैहिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 465/2022 धारा 376,376(2) (n) भादवि की प्रार्थिया ने थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी निखिल कुकरेजा पिता प्रकाश कुकरेजा उम्र 20 वर्ष निवासी सरोना थाना डी डी नगर ने प्रार्थिया को शादी करूँगा।
कहकर भरोसे में लेकर लगभग एक पूर्व टिकरापारा क्षेत्र के लक्ष्मी वृद्धि होटल में ले जाकर उसका दैहिक शोषण किया और दूसरी बार विशाखापटनाम के सेंटर पॉइंट होटल में ले जाकर दूसरी बार दैहिक शोषण किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। जिस पर आरोपिया की रिपोर्ट पर अपराध पँजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी का पता तलाश कर आरोपी निखिल कुकरेजा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।