राजनांदगांव न्यूज़ धमाका // राजनांदगांवजिले के पर्वतारोही रोहित झा ने एक और कीर्तिमान रच कर राजनांदगांव जिले सहित प्रदेश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने गणतंत्र दिवस पर 14300 फुट की पर्वत शिखर पर 280 फुट का तिरंगा फहरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश के मणिकंण जिले में स्थित रोरंग लेक ट्रेक पर आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर के 22 युवाओं ने हिस्सा लिया. इस टीम का नेतृत्व छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही रोहित कुमार झा ने किया. वे पहले भी कई ट्रेक को लीड कर चुके हैं. रोरंग पर्वत की चढ़ाई के लिए रोहित कुमार अपनी टीम के साथ देशभक्ति के जज्बे से लगे रहें और 14300 फुट की उंचाई पर 280 फुट का राष्ट्रीय ध्वज लहराकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया. छतीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में रहने वाले रोहित झा और उनके 21 साथी ने गणतंत्र दिवस के इस इस किर्तीमान को रचने में सफलता हासिल की है.
बता दें कि रोहित झा इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन व कन्यादान फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य भी है. इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के नेतृत्व में आयोजित इस विश्व रिकार्ड को बनाने के दौरान रोहित झा ने संस्कारधानी राजनांदगांव का परचम भी लहराया है. -20 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी इस पर्वतारोहियों के हौंसले बुलंद रहे.