जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भापुसे के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के पर्वेक्षण में आज 21.अगस्त को आरोपी राहुल पाण्डे पिता राजेश्वर पाण्डे जाति ब्राहम्ण उम्र 28 वर्ष निवासी कानपुर रोड डीएस 82 विभाग डी एलडीए बस्ती, एलडीए कॉलोनी लखनऊ थाना ईशा नगर जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश हाल मंगला चौक दीनदयाल कॉलोनी बिलासपुर के द्वारा अवैध टाटा इंडिको ईसीएस कार में अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने से एनडीपीएस एक्ट तहत कार्यवाही की गयी।
मुखबिर से मिली सटीक सूचना – आज मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की टाटा इंडिको कार क्र0 सीजी 10 एनबी 9324 में अवैध रूप से गांजा जैसा मादक पदार्थ को डिक्की में रखकर उडीसा से जगदलपुर कोण्डागांव होते हुये रायपुर की ओर जा रहे है। पुलिस तत्काल हरकत में आयी और सूचना पर हमराह स्टाफ गवाहों के टोल प्लाजा मसोरा एनएच 30 पर नाकाबंदी की गयी।
कार डिक्की में मिला 45किलो गांजा – मुखबीर के बताये संदेही एक सफेद रंग की टाटा इंडिको कार की तलाशी लेने पर कार के डिक्की के अंदर से 12 पैकेट बरामद गांजा जैसा मादक जिसका कुल वजन 45.800 किलो ग्राम अनुमातिन बाजार मूल्य 225000/- रूपये व एक सफेद रंग की टाटा इंडिको मय चाबी अनुमानित किमती 400000/-रू लगभग, कार का आरसी कार्ड, पालुशन प्रमाण पत्र, बीमा दस्तावेज, एक सैमसंग कम्पनी को मोबाईल जे 7 प्राईम, आधार कार्ड, ड्रायविग लायसेस व नगदी रकम 300/रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत हुयी कार्यवाही – आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पाये जाने से आरोपी का कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर आज के 10.30 बजे गिरफ्तार कर विधिवत् जामा तलाशी लिया गया। गिरफ्तारी की सूचना मोबाईल फोन के माध्यम से दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही मौके पर ही गवाहों व आरोपी के उपस्थिति में वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुये किया गया है एवं पंचनामा तैयार किया गया है। मौके पर देहाती नालसी लेकर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 304/2021 धारा 20 ख नार0एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
कार्यवाही टीम में सामिल रहे ये – उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली कोण्डागांव थाना प्रभारी निरी0 अर्चना धुरंधर, स0उ0नि0 लोकेश्वर नाग प्र0आर0 89 हेमु साहू, आर0बीजू यादव, महेन्द्र ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर, अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा है।