भिलाई न्यूज़ धमाका // सीएमए फाउंडेशन की परीक्षा में भिलाई की बेटी समृद्धि नाग चौधरी ने छत्तीसगढ़ में प्रथम दर्जा हासिल करके शहर का मान बढ़ाया है. 400 में 368 अंक प्राप्त करने वाली समृद्धि ने किसी अकैडमी या कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई नहीं की, बल्कि यूट्यूब वीडियो देखकर यह सफलता हासिल की है.
समृद्धि नाग बताती हैंं कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने क्वालिटी स्टडी पर ज्यादा जोर दिया. यूट्यूब से पढ़ाई करने वाली समृद्धि का मानना है कि तैयारियां सिर्फ महंगे एकेडमी या महंगे कोचिंग संस्थानों में जाकर ही नहीं होती, तैयारियां सीमित संसाधन में भी की जा सकती हैं. उनका कहना है यूट्यूब में बहुत संभावनाएं हैं, बहुत सारे सोर्सेस अवेलेबल है, जिसके जरिए पढ़कर बेहतर परिणाम लाया जा सकता है. उनका कहना है कि फाउंडेशन तो एक एंट्रेंस है. अभी पूरा माउंट एवरेस्ट पार करना है, जिसके लिए इतना पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप फ्री में भी यूट्यूब के जरिए यह पढ़ाई कर सकते हैं.
समृद्धि के पिता सुब्रत नाग चौधरी बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जूनियर SA की पोस्ट पर हैं. फाइनेंस डिपार्टमेंट पर होने की वजह से समृद्धि को एक तरह से हेल्प भी मिल जाती थी, और शायद यही वह वजह है जिसके कारण समृद्धि ने कॉमर्स के क्षेत्र में अपना फोकस बरकरार रखा. समृद्धि की मम्मी जयंती नाग चौधरी हाउसवाइफ हैं, जो बताती हैं कि महंगे इंस्टिट्यूट या महंगी कोचिंग संस्थानों में ही जाकर ढेर सारा पैसा खर्च करके ही तैयारी नहीं की जाती. बल्कि सीमित संसाधनों में उच्च क्वालिटी की स्टडीज के साथ भी तैयारी की जा सकती है.