
बस्तर न्यूज़ धमाका /// नंदपुरा गाँव के माता मंदिर में आज जात्रा पूजा का आयोजन किया जा रहा है मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे है स्थानीय निवासी सुनीता पाणिग्राही ने बताया की कोरोना के समय मंदिर बंद था जो इस साल मंदिर खुला माता के दर्शन के लिए आसपास गाँव के सभी लोग माता मंदिर आकर माता के दर्शन करते है साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर में 107 कलश प्रज्ज्वलित हुआ है