
जांजगीर चांपा न्यूज़ धमाका /// जिले के फरसवानी गांव के किसानों ने चक्काजाम किया है। किसानों अपने गांव में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग करते हुए, डभरा-खरसिया मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया है। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाएगी ये जाम नहीं खुलेगा। किसानों ने कुछ दिन पहले भी डभरा एसडीएम को मांग पत्र दिया था। लेकिन उन्होने कोई एक्शन नहीं लिया। इसी बात से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है।