“राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के बैनर तले ‘जेल जाबो आंदोलन’ आंदोलन जारी है. इसमें नक़ली कीटनाशक, GST टैक्स चोरी, किसान आत्महत्या और फर्जी FIR के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं “
रायपुर न्यूज़ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के बैनर तले ‘जेल जाबो आंदोलन’ आंदोलन जारी है. इसमें नक़ली कीटनाशक, GST टैक्स चोरी, किसान आत्महत्या और फर्जी FIR के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. बूढ़ा तालाब धरना स्थल में हज़ारों लोग जेल जाने को तैयार हैं. रैली निकाल कर गिरफ़्तारी देंगे. रायपुर सेंट्रल सेंट्रल जेल में गिरफ़्तारी देने की तैयारी में हैं अमित बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का आधार खेती रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यहां की खेती किसानी को नष्ट करने का सुनियोजित षड्यंत्र चल रहा है. चौतरफ़ा हमले हो रहे हैं. अन्य प्रदेशों से आकार छत्तीसगढ़ में व्यापार कर रहे हैं. नक़ली कीटनाशक उत्पादकों और वितरकों से सांठगांठ का छत्तीसगढ़ के किसानों को धोखा दे रहे हैं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना तीन साल से लगातार ऐसे व्यापारियों का पर्दाफ़ाश कर रही है. छोटे बड़े विरोध प्रदर्शन का विवाद संबंधित विभागों में शिकायतों के बाद भी शासन प्रशासन अभी तक इन मिलावटखोरों के ख़िलाफ़ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. तमाम सबूत देने के बाद भी कार्रवाई करने में कोताही बरती जा रही है. छापे से पहले ही सूचना देकर दिखावे के अंदर छापेमार कार्रवाई की जांच की जा रही जैविक दवा के नाम पर रासायनिक कि बेचकर लाखों करोड़ों GST की चोरी का सरकारी कोषालय को करोड़ों रुपया का चूना लगा रहे हैं. घटिया उर्वरकों से छत्तीसगढ़ के कृषि के हालात ख़राब है. इन सब का दुष्परिणाम यह निकल रहा है कि पहले से ही बाहरी कर्ज़ में किसान हैं, अपनी फ़सल की बर्बादी से हताहत हैं. सैकड़ों किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं जांजग़ीर में नक़ली उर्वरक बेचने की जानकारी मिली, तब कुछ युवा किसान पतापाजी करने गए, तो उन्हें फर्जीवाड़ा कर फ़ंसाने का काम किया जा रहा है. इस तरह इन व्यापारियों यह जालसाज़ी से किसान परेशान हैं. इसलिए आज जेल जाबो आंदोलन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के हज़ारों किसान आज रायपुर के केन्द्रीय जेल में गिरफ़्तारी देंगे. वहीं लता राठौर ने कहा कि आज गांधीजी के जन्मदिन के अवसर पर आज आवाज़ बुलंद किया जा रहा है