रायपुर न्यूज़ धमाका // पश्चिमी विक्षोभ के असर से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदला है। शनिवार रात से ही प्रदेश के कई जिलों में बरसात होने लगी है। रविवार सुबह तक बलरामपुर के कुसमी-सामरी में 22 मिलीमीटर बरसात दर्ज हो चुकी थी। राजधानी रायपुर में 2.4 से 2.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। राजधानी में सुबह थोड़ी बूंदाबांदी के बाद धूप निकली। लेकिन गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही सहित कुछ जिलों में सुबह हल्की बरसात के बाद बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि सुबह तक रायपुर जिले में अभनपुर को छोड़कर हर केंद्र पर बारिश रिकॉर्ड हुई है। बलौदाबाजार के सिमगा में 3 मिमी, बेमेतरा जिले के थान खम्हरिया में एक मिमी, बेरला में 3 मिमी, साजा में 5 मिमी और बेमेतरा में 11 मिमी बरसात हुई है। राजनांदगांव और छुई खदान में बरसात दर्ज हुई है। जांजगीर-चांपा और रायगढ़ में भी हल्की बरसात और बूंदाबादी हुई। वहीं सरगुजा के बलरामपुर जिले में मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज हुई। यहां कुसमी-सामरी में 22 मिमी, वाड्रफनगर में 8, बलरामपुर में 6.8, राजपुर में 6.3, शंकरगढ़ में 4.2 और रामानुजगंज में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।
इधर बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली जैसे कुछ जिलों में सुबह बरसात शुरू हुई है। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी हुई, जबकि कुछ क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बरसात की सूचना है। मौसम विभाग ने तीन दिन पहले ही बरसात का पूर्वानुमान दिया था। उसमें कहा गया था, 23 जनवरी को प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश संभावित है। दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तर में स्थित जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना जताई गई थी।
मौसम विभाग ने जारी की ओलावृष्टि की चेतावनी
शनिवार को मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर संभागों और उससे लगे रायपुर-दुर्ग संभाग के जिलों के लिए ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। राहत आयुक्त को जारी चेतावनी में प्रशासन को सावधान और अपडेट रहने को कहा गया था। इसकी अधिक संभावना सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलो में बताई गई। बिलासपुर से लगे रायपुर-दुर्ग के जिलों में एक-दो स्थानों पर ओला गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।
यह मौसमी करा रहा है बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम राजस्थान के उपर एक निम्न दाब का क्षेत्र बना रहा है। इसके साथ पाकिस्तान के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके कारण प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है।
पांच डिग्री तक गर्म हो गई रात
बादल छा जाने से प्रदेश का न्यूनतम तापमान बढ़ गया है। मौसम विभाग ने जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक रायपुर का न्यूनतम तापमान एक दिन में करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ चुका है। कृषि विश्वविद्यालय के पास न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। एक दिन पहले यह 11.8 डिग्री सेल्सियस था। रायपुर के लालपुर में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक है। अम्बिकापुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है।