पिछले साल जिला कोण्डागांव पतौडा गा्रम निवासी षिवलाल नेताम अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान आंतकी हमले में जम्मू कष्मीर में षहीद हो गये थे। सीआरपीएफ में कार्यरत षिवलाल नेताम ने नाम पर सीआरपीएफ कैम्प परिसर में आज एक षहीद वाटिका का अनावरण किया गया है। इस पहल की सराहना की जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक छग प्रकाष डी ने किया अनावरण – षहीद षिवलाल नेताम गा्रम पतौडा, फरसगांव के निवासी थे। जो अपने ड्यूटी के दौरान 7 अप्रैल 2020 को जम्मू-कष्मीर में एक आतंकवादी हमले में षहीद हो गये थे। कार्यक्रम के दौरान 188 वाहिनी के अधिकारीगण जिसमें मुख्यरूप से द्वितीय कमान अधिकारी प्रेमजीत कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी अषोक निगुडे, उप कमाण्डेन्ट जसविन्दर एवं कैलाष चंद तथा सुबेदार षेर बहादुर सिंह एव ंअन्य जवान उपस्थित रहे। 188 बटालियन केरिपु बल द्वारा 28 अगस्त को 188 बटालियन के मुख्यालय कैम्प परिसर में षहीद षिवलाल नेताम वाटिका का नवनिर्माण किया गया है। जिसका अनावरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक छग सेक्टर प्रकाष डी भापुसे के द्वारा किया गया।
षहीद की पत्नी को किया गया आमंत्रित – कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के कमांडेंट सुनील कुमार के साथ उपरोक्त कार्यक्रम में विषेष अतिथि के रूप में षहीद षिवलाल नेताम की पत्नी श्रीमती हेमलता नेताम एंव उनकी दो बेटियॉ को भी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक छग सेक्टर प्रकाष डी भापुसे ने वाटिका का लोकार्पण षहीद षिवलाल नेताम के नाम करते हुए परिसर में पौधारोपण भी किया। षहीद की पत्नि श्रीमती हेमलता नेताम के द्वारा भी पौधारोपण किया गया ।
सीआरपीएफ देष का सबसे बडा अर्धसैनिक बल – इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि देष में सीआरपीएफ सबसे बडा अर्धसैनिक बल है । और यह अपने अदम्य साहस के लिए जाना जाता है । हमारे परिवार के एक सदस्य पिछले साल जम्मू-कष्मीर में षहीद हो गये , जो इसी जिले के मूल निवासी थे । इसलिए इनकी याद में 188 बटा केरिपुबल के कमांडेंट सुनील कुमार एवं यहो के जवानों द्वारा उनके नाम पर कैम्प परिसर मे एक वाटिका बनाई गयी है । जो ऐसे वीर जवानों के साहस को हमेषा याद दिलाते रहेगी ।