हायर सेकेण्डरी करंजी में बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ थीम पर हुई प्रतियोगिता
कोण्डागांव जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी मे अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर संस्था में अध्यनरत सत्यम , शिवम् , सुंदरम और मधुरम ग्रुप के प्रतिभागी छात्र छात्राओं के मध्य बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ थीम पर विभिन्न खेलकूद बौद्धिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
आयोजित हुयी स्पर्धायें – इन आयोजनों के तहत 100 , 200 , 400 मीटर रिले रेस , गीत , कविता पाठ , प्रहसन एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बालिका शिक्षा , बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया गया । साथ ही इन आयोजनों के माध्यम से यह बताया गया कि नारी शिक्षा से महिलाओं को किस प्रकार सशक्त किया जा सकता है और एक सशक्त नारी कभी कमजोर नहीं हो सकती । एक शिक्षित बालिका आगे चलकर एक शिक्षित नारी के रूप में अपने गांव , शहर , प्रदेश , देश और समाज को एक नई दिशा देने का काम करती है ।
महिला सरपंच ने बांटे विजेताओको पुरूस्कार – इस दौरान संपन्न हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम , द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को ग्राम करंजी की सरपंच इमलेश्वरी बघेल द्वारा पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया ।
संध्या को विद्यालय परिसर में प्रज्वलित किये एक हजार दीपक – कार्यक्रम के अगले कड़ी मे संध्या को संस्था परिसर में संस्था के शिक्षक टीएंकट राव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संस्था में अध्यनरत स्थानीय छात्र छात्राओं ने लगभग 01 हजार दियों को अपने हाथों से प्रज्वलित कर बालिका दिवस का लेखन किया एवं बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ का शपथ लिया । दीप प्रज्वलन का यह कार्यक्रम बच्चो एवं ग्रामवासियों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र बना ।
सक्रिय भूमिका में रहे ये – इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्रनाथ पटेल , टीएंकट राव , लम्बोदर पाण्डेय , शैलेश साहू , तुलाराम नेताम , विनोद कश्यप , वत्सला नाग , सुधा सोम , दुलारी साहू , के ठाकुर , रेणुका किशोर , उपासना यादव , परमेश्वरी ठाकुर , पूर्णिमा धुव्र , अर्चना सिंह , बुधमन शोरी , भुवन मानिकपुरी , मनसाय , कैलाश छात्र छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।