
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,तिल्दा,न्यूज़ धमाका :- उपस्थित होकर सेक्टर प्रतियोगिता में विजेताओं को बधाई दी राजू शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजीव युवा क्लब युवाओं एवं खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा गांव गांव में देसी खेलकूद के प्रति लोगों में उत्साह है.
खेलकूद के आयोजन से देश के मानस पटल पर छत्तीसगढ़ को खड़ा कर दिया है छत्तीसगढ़ में विलुप्त होते हुए संस्कृति को मुख्यमंत्री के द्वारा छत्तीसगढ़िया खेल के माध्यम से पुनः जीवित किया गया है इसलिए सरकार द्वारा नरवा घुरवा बाड़ी गौठान योजना महत्वकांक्षी सिद्ध हो रही है.
आज खेलकूद में 10 पंचायतों के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 18 से 40 बालक बालिका 40 वर्ष से महिला पुरुष ने कबड्डी खो खो रस्सी बाटी भंवरा लंबी कूद ऊंची कूद 100 मीटर की दौड़ गिल्ली डंडा अनेक खेल का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम में रमेश पात्रे जनपद सदस्य लेख राम देवांगन सरपंच बिहारी वर्मा दाऊ महेंद्र अग्रवाल अनेक लोग उपस्थित रहे राजू शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.