हिंदी दिवस पर बच्चों ने सुनाए गीत कविताएं । संकुल समन्यक ने बच्चों के पठन कौशल पर दी शाबाशी।
हिंदी दिवस के अवसर पर कोंडागांव जिला अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय धाकड़पारा में बच्चों में राजभाषा हिंदी के महत्व व बच्चों में हिन्दी के चार आधार स्तम्भ सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से 14 सितंबर को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बच्चों ने हिंदी कविताओं का पाठ किया। साथ ही निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शिक्षिका मधु तिवारी ने हिंदी दिवस के महत्व से परिचित कराते हुए बताया कि 14 सितम्बर 1953 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा के रूप में मान्यता दी गई थी। हिंदी अंग्रेजी, व चीनी के बाद विष्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है। भारत में हिंदी को सरकारी राजकाज की भाषा के रूप में अपनाया गया है।
पहुचे संकुल समन्वयक
इस अवसर पर पँहुचे संकुल समन्यक मिहिर राय ने हिंदी दिवस की बधाई देते हुए बच्चों से हिंदी कविताओं का पठन करने को कहा। बच्चों द्वारा पठन करने पर उन्हें शाबाशी दी। हिंदी दिवस को सफल बनाने में संस्था के दिनेश देवांगन, तारा वासनीकर का भरपूर सहयोग रहा।