सूरजपुर न्यूज़ धमाका /// सूरजपुर जिले के वार्ड नंबर 8 में शुक्रवार दिन दहाड़े तीन भालू घूमते दिखाई दिये। भालू के इस तरह घूमते देखकर इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की भीड़ हो गई और भालू को भागने डराने में लगे।
लोगों ने भालू के विचरण की खबर वन विभाग को दी। विभाग को जैसे ही इस बात की सूचना मिली, वन विभाग टीम मौके पर पहुंची। टीम भालू पर नजर बनाए हुए है और भालुओं को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बार भालू शहर की मुख्य सड़कों पर रात में घूमते रहते दिखाई दे चुके हैं। भालुओं को इस तरह दिन में शहर में अपने बीच पाकर कुछ लोग उनको दौड़ाने लगे। ठीक वैसे ही जैसा कि जंगल में कोई जंगली जानवर इंसान को देखकर दौड़ाता है।