आज फरसगांव ब्लॉक के भोंगापाल पंचायत में बालिका दिवस मनाया गया । अभी नवरात्रि का समय चल रहा है । सभी देवीय शक्तियों की पूजा हो रही है। सभी बालिकाओं का सम्मान किया गया। बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को सम्मानित किया गया । सभी स्कूली छात्राओं को शिक्षकों द्वारा शिक्षकों द्वारा अच्छी बातें बतायी गयी। बालिकाओं ने स्कूल प्रांगण में अपने द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। लोक पंरम्परा के लोक गीत व नृत्य के मनोहारी प्रस्तुतियां दी गयी जिसे सभी दर्षकों ने जमकर सराहा। लड़के लड़कियां अलग-अलग पारम्परिक वेशभूषा में वेशभूषा में नजर आए। आज का दिन बालिकाओं के लिए पूरी तरह से समर्पित रहा । इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती स्वीकारो नेताम सरपंच मोह पाल, विशेष अतिथि धर्म सिंह यादव, श्रवण मंडावी उपसरपंच, मोहपाल एवं सीताराम नेताम ने षिकरत की।
किया गया कोरोना वैक्सीनेषन – इसी कार्यक्रम में कोरोना वैक्सीनेशन का भी कार्य किया गया था । जिसमें स्वास्थ्य विभाग से पूरा सहयोग किया। गा्रमीणों का कोरोना वैक्सीनेषन करने के साथ ही कोरोनाा से बचने के सरल उपाय बताये। और मास्क सेनेटाईजर के साथ ही आपसी दूरी रखने का महत्व भी बताया।
मौजूद रहे ये – इस अवसर पर प्रेम लाल नेताम प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक शाला दीगानार सोम सिंह प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक शाला मोहपाल लखनलाल कुंवर शैलेंद्र कुंजाम ,उसी लाल नेताम, आसमान नेताम, श्रीमती इंदू गांवरे ,फुलेष्वरी कोर्राम, प्रेम कुमार टंडन, नागेष्वर एवं मंच संचालक खेमलाल वैद्य, प्राथमिक शाला कल्ले पारा स्वास्थ्य संयोजक बृजलाल नाग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। एवं बालिकाओं का हौसला बढ़ाया।ं सम्बंधित स्कूलों के शिक्षक गण मौजूद रहे।