
बलौदाबाजार न्यूज़ धमाका /// नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में सरसींवा पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने नाबालिग से हैवानियत की थी, अब सभी की रातें सलाखों के पीछे कटेगी पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने बताया कि सरसींवा थाना में एक नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके साथ जब वह खेत में काम करने गई थी, तभी जोगीडबरी तालाब के पास लड़कों ने गलत हरकत कर वीडियो बनाया. वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों में घरघोड़ा निवासी आनंद बंजारे, पण्डरीपाली निवासी चंद्राज खुंटे और तीसरा आरोपी दिनेश पण्डरीपाली का रहने वाला है, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है इसमें एक आरोपी फरार हो गया था, जिसे जशपुर के कांसाबेल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त किया है.आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.