अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव के स्टेडियम गा्रउण्ड में लगभग एक हजार से अधिक गा्रमीण व षहरी युवाओं को निषुल्क सैनिक भर्ती का प्रषिक्षण दे रहे है। इन में से अधिकांष अभ्यर्थी गा्रमीण क्षेत्रों से नगर में अपने परिचतों या फिर किराये के घरों में रह कर ये प्रषिक्षण ले रहे है। इनको ही आज 13 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर नगर के युवाओं ने एक त्यौहार पर अच्छा अनुभव देने का प्रयास किया है।
नगर के इन युवाओं ने की पहल – कोण्डागांव नगर के माधव लाल सोनी, मनीष पाणिग्राही, त्रिलोक सोनी एवं जसवंत सोनी के द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत विकास नगर स्टेडियम में पूरी, सब्जी एवं फल का वितरण किया गया। व सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
मौजूद रहे ये – इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सदस्य संरक्षक सुब्रत साहा, जिला अध्यक्ष सूरज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष उपेंद्र सेन, मीडिया प्रभारी सोमेश्वर भारती, अजनेर लकड़ा, तिलक नाग, आकाश देवांगन, सेवारत सैनिक टंकेश्वर सेन तथा शहर के गणमान्य नागरिक मनोज कुमार सोनी, पारस सोनी, त्रिलोक सोनी, नरेंद्र सोनी, दिनेश सोनी, पवन सोनी राजू सोनी विकास लालवानी, मित्तल सुराना, फूलचंद सोनी एवं अनिल भाऊ उपस्थित रहे।