
रायपुर न्यूज़ धमाका – राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान 7,329 करोड़ 35 लाख 62 हजार 700 रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें सबसे ज्यादा महतारी वंदन योजना के लिए करीब 5,000 करोड़ रुपये का प्रविधान है। इसके लिए राज्य सरकार को 29 करोड़ 84 लाख रुपये ब्याज का भुगतान करना होगा। अनुपूरक बजट को सत्तापक्ष के विधायकों ने जहां इसे राज्य के आर्थिक,सामाजिक विकास के लिए बड़ा कदम बताया, वहीं विपक्ष ने इसे सिर्फ कुछ विधानसभा क्षेत्रों का बजट बताया।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट प्रविधान को सदन में रखा। बजट पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। चालू वित्तीय वर्ष का यह पहला अनुपूरक बजट रहा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अनुपूरक बजट को लेकर कहा कि सभी वर्ग व जिलों को ध्यान में रखते हुए राशि का प्रविधान किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अनुपूरक बजट कुछ विधानसभा तक सिमट कर रहा गया है।
81 अलग-अलग विभागों के लिए बजट
राज्य सरकार ने 81 अलग-अलग विभागों के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसरंचना, बिजली, पानी, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, नवाचार आदि के लिए राशि का अनुमोदन किया गया है। प्रदेश में तीन सीएसपी कार्यालय खुलने के साथ ही राजधानी के कौशल्या विहार (कमल विहार) में नया थाना खुलेगा।
अलग-अलग जिलों को लेकर यह प्रमुख प्रविधान
जिला राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में रिंग रोड का निर्माण लंबाई 26.00 किमी. (अनुमानित लागत 8200 लाख), जिला राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में परिक्रमा पथ का फोर लेन मार्ग निर्माण लंबाई 8.00 किमी. (अनुमानित लागत 5900 लाख), जिला जशपुर के कलिया फगनू दुकान से धरसा जंगल (टोगो टोली) मार्ग लं. 2.50 किमी. (अनुमानित लागत 700 लाख) निर्माण कार्य, जिला जशपुर के बेहरा खार अटल चौक से कुरूम धोरहा मार्ग लं. 4.00 किमी. (अनुमानित लागत 600 लाख) का निर्माण, पंडरी पुराना बस स्टैंड चौक रायपुर से केनाल लिंकिंग मार्ग अंतर्गत एमएमआइ चौक, रायपुर तक पुराने स्ट्रीट लाइट के स्थान पर नए एलइडी स्ट्रीट लाईट, डेकोरेटिव पोल के साथ, सीसीटीवी, सोलर ब्लिंकर इत्यादि प्रदाय एवं स्थापना (लं. 4.00 किमी.) (अनुमानित लागत 1040 लाख) का कार्य, रायपुर स्थित भारतमाता चौक से गोदवारा रोड (अंडरब्रिज एवं ओव्हर ब्रिज सहित) तक पुराने स्ट्रीट लाइट के स्थान पर नए एलइडी स्ट्रीट लाइट, कवर्धा से राजनांदगांव रोड कबीर चौक सरोधा नहर पार में स्वैरबना तक 5.00 किमी. (अनुमानित लागत 750 लाख) निर्माण कार्य जिला कबीरधाम विकासखंड कवर्धा के जेवड़नकला से कैलाशनगर मार्ग लं. 3.40 किमी. (अनुमानित लागत 615 लाख) निर्माण पुल पुलिया सहित जिला कबीरधाम विकासखंड सहसपुर लोहारा के खैरबना से बाजगुड़ा मार्ग लं. 3.40 किमी. (अनुमानित लागत 615 लाख) आदि।