

मासूम ने स्कूल में सौतेले पिता को पापा मानने से किया इंकार तो पिता ने किया ये काम
इंसानियत शर्मसार कर देने वाली घटना
हापुड़ में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने इसी साल पति की मौत होने के बाद दूसरे व्यक्ति से शादी की. इसके बाद से वह उसके साथ रही है, लेकिन सौतेला पिता ने महिला के बेटे के प्राइवेट पार्ट को जलती बीड़ी से दाग दिया. आठ साल के मासूम का कसूर बस इतना था कि उसने इस दूसरे व्यक्ति को स्कूल में पिता मानने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने मासूम को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भिजवा दिया है एसपी दीपक भूकर ने मामले का संज्ञान लिया है और शाम के समय थाना बाबूगढ़ पहुंच गए. बच्चे की पीड़ा सुनने के बाद पुलिस को मेडिकल कराने के निर्देश दे दिए. जिसके बाद बच्चे को मेडिकल के लिए भेज दिया गया. पति को थाने में बैठा लिया गया और पत्नी को बाहर भेज दिया गया. लोगों का कहना है कि आठ साल का मासूम जब स्कूल गया तो मास्टर के पूछने पर साथ गए सौतेले पिता को पापा मानने से उसने इनकार किया. इसके बाद घर लौटे बेटे को पिता ने ये सजा दी.