
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- छत्तीसगढ़ 2022 राज्य उत्सव में पशुधन विभाग का स्टॉल मैं जीवित पशुओं के जगह पशुधन की मूर्ति प्रदर्शन किसान नेता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति कृषि समिति के अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद 1 नवंबर से 22 राज्य उत्सव के अवसर पर पशुधन की मूर्ति प्रदर्शन में रखने से जनप्रतिनिधि किसान में मायूसी राजू शर्मा ने कहा पुतला के प्रदर्शन से किसानों में मायूसी एवं नाराजगी है.

पशु विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से पशुधन योजनाओं की जानकारी किसानों को नहीं हुई किसान और पशुपालक 1 नवंबर को राज्य उत्सव में पशु विभाग महत्वपूर्ण रहता था जहां विभिन्न नस्ल के गाय भैंस सांड बकरी बकरा मुर्गी मुर्गा यहां तक के घोड़ों का भी प्रदर्शन किया जाता था पहली बार राज्य उत्सव में पशु विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से प्रदर्शनी में किरकिरी हुई साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ सरकार की 2022 में राज्य उत्सव के अवसर पर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना गोधन एवं नरवा गरबा गुरुवा बाड़ी का विशेष स्टॉल लगाया गया है.

जिसमें पशु विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने ग्रामीणों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने विभिन्न प्रजाति के पशुओं का प्रदर्शन करना चाहिए था लेकिन विभाग द्वारा मुर्गी गाय बकरा बकरी भैंस का मूर्ति पुतला डमी रूप में बनाकर इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के किसानों को समझाने में काफी दिक्कत आ रही है विभिन्न नस्लों को पहचान में दिक्कत हो रही है.

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना पशुधन विकास गोपालन सूअर पालन बकरी पालन विभिन्न प्रजाति के नसों की जीवित प्रदर्शन से किसानों को समझाने में सरलता होती है लेकिन पशु विभाग के अधिकारियों द्वारा मूर्ति का प्रदर्शन लगाकर किसानों की जिज्ञासा का सरकार की योजना पर पलीता लगाने का काम किया है.
किसान नेता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति ने पशु विभाग के खिलाफ मूर्ति प्रदर्शन के लिए दोषी अधिकारी को निलंबित कर कार्यवाही करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री को माननीय कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव पत्र प्रेषित करके शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है