
कोलकाता ( पश्चिम बंगाल ) के लेक टाउन में श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब नामक संस्था ने दुबई के बुर्ज खलीफा टावर जैसा एक दुर्गा पूजा पंडाल बनाया है । संस्था के अध्यक्ष और राज्य के मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि 145 – फीट ऊंचे इस पंडाल को 250 मज़दूरों ने 2 – माह के भीतर तैयार किया जिसमें स्पेशल लाइट्स की व्यवस्था भी है ।