जगदलपुर न्यूज़ मेकाज के अधीक्षक को बदलने की तैयारी करीब एक साल पहले ही कर ली गई थी लेकिन कोविड महामारी के चलते अधीक्षक नहीं बदला जा रहा था। इधर अब नये अधीक्षक के आते ही उनके सामने कई चुनौतियां होंगी इनमें सबसे बड़ी चुनौती मरीजों को समय पर दवा उपलब्ध करवाने की होगी। अभी सीजीएमएससी से दवाओं की सप्लाई बेहद कम हो रही है। ऐसे में मरीजों को दवा के लिए भटकना पड़ रहा है।मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक के पद से डॉक्टर केएल आजाद को हटा दिया गया है उनके बदले अब मेडिसिन कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी और प्राध्यापक टीकू सिन्हा को अधीक्षक बनाया गया है। डॉ केएल आजाद अब अपने मूल पैथालाजी विभाग में वापसी करेंगे और आगे वहीं काम करेंगे।
अगला खबर – नक्सलगढ़ की सड़कों पर दौड़ेगी ‘बीजापुर एक्सप्रेस’ नक्सल प्रभावित 2 दर्जन गांवों से गुजरेंगी