कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, मंत्रालय रायपुर द्वारा स्वीकृत स्वस्थ-तन स्वस्थ-मन स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 2007 में निहित निर्देशानुसार कोण्डागांव जिला अंतर्गत संचालित विभागीय छात्रावास, आश्रमों में निवासरत् विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मान्यता प्राप्त चिकित्सक एमबीबीएस अथवा बीएएमएस डिग्रीधारी डाॅक्टरों की पूंछपरख आरम्भ हो गयी है। डाॅक्टरों से आवेदन लेना आरम्भ कर दिया गया हैं। जो कि 10 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगा।
अलग से मिलेगा मानदेय
इन चिकित्सक को माह में कम से कम दो बार संस्था में निवासरत् विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना होगा। प्रति परीक्षण 50 सीटर संस्था के लिए 750 रू तथा 100 सीटर संस्था के लिए 1200रू तक मानदेय दिया जायेगा।