कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// जिले के अंतर्गत फरसगांव नगर पंचायत में नगर पंचायत की लापरवाही के चलते मुक्तिधाम में कूड़ा करकट का ढेर लगा है वही दारू की खाली बोतलों व डिस्पोजल का अंबार है फरसगांव नगर पंचायत को समय समय मे स्वच्छता के क्षेत्र में अनेको स्वच्छता पुरुष्कार प्राप्त हुआ है, वही कुछ महीने पहले राज्य में अव्वल स्थान का दर्जा भी प्राप्त हुआ है ।
और दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है मुक्ति धाम में बरसों से गंदगी दूर नहीं हुई है जहा आज भी गंदगी का अंबार है । साथ ही कई वार्डो में भी कचरा पड़ा रहता है । जिसे सुध लेने वाला कोई नही है, नगर के कचरो को मुक्तिधाम में डम्प किया जा रहा है
जिसके चलते उस स्थान पर कचरों का ढेर हो गया है , मुक्ति धाम में दाह संस्कार के लिए आये लोंगो को गंदगी का सामना करना पड़ता रहा है। कचरों के संबंध में जिम्मेदार लोगो ने अवगत भी करवाया जा चुका है लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे हैं ।
बता दे कि नगर पंचायत फरसगांव के नेशनल हाइवे 30 के किनारे सड़क पर ही कचरों का ढेर पड़ा हुआ है जो नगर की सुंदरता फीकी कर रहा है वही वार्ड क्रमांक 4 व 5 के नालियों का गंदा पानी एक स्थान पर एकत्रित हो रहा है जिससे बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है जिस ओर नगर पंचायत के किस भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान आकर्षित नही हो रहा है
वही नगर पंचायत में स्वक्षता को लेकर ब्रांड एम्बेसडर बनाये गए है परन्तु वह भी धरातल पर दिखाई नही देते है फरसगाँव नगर पंचायत कागजो पर स्वक्षता को लेकर अवार्ड पर अवार्ड बटोर रही है परन्तु सच्चाई हकीकत यही है की मुख्य सड़कों पर दिखावे मात्र के लिए स्वक्षता अभियान सफल दिखाई देता है वही अनेक स्थानों पर गंदगी का आलम है देखना है स्वक्षता अभियान जमीनी हकीकत पर सफल हो पायेगा ।