पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज जयंती है इस मौके पर सभी भाजपाई हर जिले में उपाध्याय जी को याद कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे हैं
बलौदाबाजार न्यूज़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बलौदाबाजार पहुंचे और जिला भाजपा कार्यालय मे आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्जवलित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कौशिक ने कहा कि हमे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने उनके बताये मार्ग पर चलना है. मीडिया से बातचीत और प्रदेश मे चल रहे अंदुरुनी कलह पर कहा कि काँग्रेस प्रसव पीडा़ से गुजर रही है. हाईकमान को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए. वही धर्मांतरण पर कहा प्रदेश मे हिन्दुत्व खतरे मे है भूपेश बघेल की सरकार धर्मांतरण को बढा़वा दे रही है. रायपुर की घटना छोटी घटना है इससे बड़ी घटना घट सकती है. वहीं बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे के मामले मे कहा यह उनकी पार्टी का अंदुरुनी मामला है. इतना कहुंगा इस सरकार के कार्यकाल मे उनके विधायक से लेकर आम जनता मजदूर किसान सब परेशान है
ख़बरे और भी है ………बघेल ने कहा- जेनरिक दवाईंया बचाएंगी आर्थिक व्यवस्था