अतिसवेदंशील ग्राम चिकपाल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कोंडागांव न्यूज़ जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 13 से 23 सितम्बर 2021 तक किया जा रहा है। इसके तहत् बुधवार को अतिसंवेदनषील एवं पंहुचविहिन ग्राम चिकपाल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आगंनबाड़ी केन्द्र चिकपाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजबती बघेल, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता साक्षी लकड़ा एवं आयुषकर्मी तथा सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाष बागड़े के द्वारा बच्चों को कृमिनाषक दवा को खिलाया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत सभी 28 बालक, बालिकाओं के साथ 11 से 19 वर्ष तक की 14 किषोरियों बालिकाओं को भी दवा खिलाई गई। इस दौरान प्रकाष बागड़े द्वारा आये ग्रामीणो को आयुष्मान कार्ड द्वारा निःषुल्क ईलाज एवं इसके फायदों के संबंध में बताया गया। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 13 से 20 सितम्बर तक तथा 21 से 23 सितम्बर 2021 तक छूटे हुये बच्चों के लिए मॉपअप दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 01 से 19 वर्षीय सभी बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजॉल समुदाय स्तर पर मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर निःशुल्क खिलायी जा रही है। एल्बेंडाजॉल की खुराक 01 से 02 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा 3 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली खिलायी जायेगी।
कृमि संक्रमण से बच्चों, किशोर-किशोरियों में कुपोषण और खून की कमी होती है। जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है तथा शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं हो पाता है। कृमि को खत्म करने के लिए एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाया जाना आवश्यक होता है। इस अवसर पर पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता बिंदेष नेताम, सहायिका षामबती यादव सहित बच्चों की मातायें एवं परिजन उपस्थित रहे