सूरजपुर न्यूज़ धमाका /// बीते दिनों एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने राहुल गांधी को ख़त लिखाकर न्याय की गुहार लगाई थी. अब एआईसीसी मेंबर सुनील अग्रवाल और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय डोसी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस सोनिया गांधी को खत लिखकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे को पार्टी से निष्कासित कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ALSO READ : वेतन वृद्धि स्वीकृत नहीं होने से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ ने 1 दिन का सामूहिक हड़ताल किया
दोनों ने खत में लिखा है कि नीरज पाण्डेय दौरा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और उनके समर्थक के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए उनकी छवि को खराब करने का काम किया जा रहा है. साथ ही सरगुजा में पैलेस को बदनाम करने का काम किया जा रहा है. पार्टी के प्रोटोकॉल के विरोध मीडिया के माध्यम से बयान जारी कर पूरे कांग्रेस परिवार और पार्टी का नाम धूमिल किया है.
इसके पहले NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने राहुल गांधी को ख़त लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी. बीते महीनों सरगुजा में कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए थे, जिससे एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई, जिसमें एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया गया, जबकि 2 आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया गया.
NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी को खत लिखकर आरोपियों के खिलाफ जांच की मांग की थी. दरअसल, नीरज पांडेय ने पत्र में लिखा कि 14 नवंबर 2021 को मेरे सरगुजा प्रवास के अवसर पर अंबिकापुर कांग्रेस पार्टी कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम और शिक्षा बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इस कार्यक्रम के ठीक पहले ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा राजीव भवन में नो पोस्टर जोन होने की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के बैनर पोस्टर हटाने की चेतावनी दी गई थी. पैलेस समर्थक जिला कांग्रेस कमेटी को यह बात नागवार गुजरी कि बिना हमारी छत्रछाया के किसी भी कार्यक्रम का सरगुजा में आयोजन क्यों किया जा रहा है?
नीरज पांडेय ने पत्र में लिखा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता पैलेस के समर्थक एक ऐसे नेता हैं, जो पूरे जिले में सिर्फ अपनी चलाना चाहते हैं. अपना राजनीतिक प्रशासनिक वर्चस्व कायम रखना चाहते हैं.
पार्टी के ही कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के कारण कार्यक्रम पूर्ववत संचालित करने का निर्णय लिया गया, जिससे नाराज होकर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष शुभम जैसवाल, प्रदेश महासचिव आतिफ रजा, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, जिला सचिव आकाश अग्रहरि सहित अन्य द्वारा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के निर्देश पर कार्यक्रम स्थल एवं आसपास लगे बैनर पोस्टरों को फाड़ डाला गया. वहां मौजूद छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की गई. बाद में पुलिस बल की उपस्थिति में राजीव भवन में उक्त कार्यक्रम आयोजित करवाया गया.