Updated: | Thu, 26 Aug 2021 11:05 PM (IST)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र भाई त्रिवेदी के नेतृत्व में वहां का एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुुरुवार की शाम को पहुंचा। यह दल केंद्र सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत राज्य की समृद्ध कला और संस्कृति को देखने पहुंचा है। इस प्रतिनिधिमंडल का एयरपोर्ट पर राज्य विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े व सचिव दिनेश शर्मा ने स्वागत किया।अफसरों ने बताया कि भारत सरकार के उच्च शिक्षा एवं मानव संसाधन विभाग ने विविधता में एकता, राष्ट्रीय एकता की भावना, संस्कृति और परंपराओं को विकसित करने व आपसी जुड़ाव की भावना में अभिवृद्धि के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत योजनांतर्गत गुजरात और छत्तीसगढ़ को एक वर्ग में रखा है।
इसी के तहत गुजरात का 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 26 से 30 अगस्त तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर आया है। यह प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत व राज्य के विधायकों से सौजन्य भेंट करेगा। गुजरात का प्रतिनिधिमंडल अपने प्रवास के दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष से सौजन्य भेंट करेगा। साथ ही राज्य के सांस्कृतिक एवं पयर्टन महत्व के स्थलों का भ्रमण भी करेगा।
गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष और विधायकों का समाज ने किया स्वागत
मौजूद थे – गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी दस विधायकों के साथ छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए हैं। त्रिवेदी सहित गुजरात के नेताओं का अखिल भारतीय गुजराती एसोसिएशन ने स्वागत किया। इस दौरान सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रितेश गांधी, सूर्यकांत राठौड़, अरविंद भानुशाली, महेंद्र राजपुरिया, हरी कटारिया, भावना बेन टांक, बंटी पटेल, प्रकाश पटेल, रमेश श्रीमाली, दिपेश कुमार नथवाणी, कानजी भाई, ज्योति दवे, जयेश पटेल, ललित, सौरभ सोंचत्रा, जय जलाराम, कौशिक भाई दवे, राजू भाई भट्ट, घनश्याम भाई सूचक, प्रफुल्ल भाई गंभीर, भावेश भाई राजा, अनिल शाह, जयेंद्र पटेल, मनीष नाथवानी, संदीप कोटक सहित अन्य मौजूद थे