छत्तीसगढरायपुर

ब्रेकिंग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में 6 को आएगा खतरनाक तूफान, तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द

Story Highlights
  • 6 दिसंबर को भारत में एक खतरनाक चक्रवाती तूफान आएगा। इस तूफान से कई तरह के नुकसान की आशंका है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, तो कई को उनके गंतव्य से पहले रोकना पड़ेगा। इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जानकारी दी है, जिसके अनुसार रायपुर और बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनों पर इसका असर रहेगा।

रायपुर न्यूज़ धमाका ///6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। बिलासपुर मंडल के बेलपहाड़-हिमगिर सेक्शन में चौथी लाइन के कनेक्टिविटी के कार्य के लिए ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। वहीं जवाद चक्रवात के कारण भी ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली ट्रेन

1 दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को हावडा़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2 दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

3 दिनांक 06 दिसम्बर 2021 को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

4 दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

5 दिनांक 07 दिसम्बर 2021 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6 दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

7 दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8 दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

9 दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10 दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को पटना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 दिनांक 04 दिसम्बर 2021 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 दिनांक 06 दिसम्बर 2021 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13 दिनांक 04 दिसम्बर 2021 को हटिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

14 दिनांक 06 दिसम्बर 2021 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

15 दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16 दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

17 दिनांक 04 दिसम्बर 2021 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18 दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

19 दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20 दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21 दिनांक 07 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

22 दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

23 दिनांक 06 एवं 09 दिसम्बर 2021 को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

24 दिनांक 08 एवं 11 दिसम्बर 2021 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

25 दिनांक 04 दिसम्बर 2021 को कामाख्या से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

26 दिनांक 07 दिसम्बर 2021 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

27 दिनांक 06 दिसम्बर 2021 से 10 दिसम्बर 2021 तक गाडी संख्या 08264/08263 बिलासपुर-टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

28 दिनांक 07 एवं 10 दिसम्बर 2021 को विशाखपट्नम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20807 विशाखपट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

29 दिनांक 08 एवं 11 दिसम्बर 2021 को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखपट्नम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

30) दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा – सीएसएमटी मेल रद्द रहेगी।

31 दिनांक 07 दिसम्बर 2021 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल रद्द रहेगी।

32 दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12151 एलटीटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

33 दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12152 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

34 दिनांक 03 दिसम्बर 2021 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

35 दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां

1 दिनांक 06 दिसम्बर 2021 से 10 दिसम्बर 2021 तक गाडी संख्या 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त तथा बिलासपुर से प्रारम्भ होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए 6 दिसम्बर 2021 से 10 दिसम्बर तक गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा-रायगढ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी। वहीं जवाद चक्रवात के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। रद्द रहने वाली ट्रेनें

1 दिनांक 3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 185 17 कोरबा विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2 दिनांक 3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

3 दिनांक 3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

4 दिनांक 3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम- कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

5 दिनांक 4 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6 दिनांक 4 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 7) दिनांक 2 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!