कोंडागांवहेल्थ

COVID-19 in India: कोरोना वायरस संक्रमण के 30948 नए केस मिले, 24 घंटे में 403 लोगों की मौत


कोरोना वायरस के फिर 30 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले. (प्रतीकात्मक तस्वीर: AP)

Coronavirus cases in India: नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 24 लाख 24 हजार 234 पर बनी हुई है. महामारी में अब तक 4 लाख 34 हजार 367 मरीज जान गंवा चुके हैं.

  • SHARE THIS:

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वारयस संक्रमण (Coronavirus cases in India) के दैनिक मामलों का आंकड़ा शनिवार को भी 30 हजार से ज्यादा रहा. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 (COVID-19 in India) के 30 हजार 948 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 403 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 3 लाख 53 हजार 398 मरीजों की इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 24 लाख 24 हजार 234 पर बनी हुई है. महामारी में अब तक 4 लाख 34 हजार 367 मरीज जान गंवा चुके हैं.

भारत में अब तक 58 करोड़ से अधिक कोविड टीका लगाए गए: सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में दिए गए कोविड-19 टीके की कुल खुराक की संख्या 58 करोड़ से अधिक हो गई है. शाम सात बजे संकलित एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 43 लाख से अधिक टीके लगाए गए. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 20,88,547 लाभार्थियों को पहली खुराक मिली और 7,36,870 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.

सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से उक्त आयु वर्ग के 21,60,58,123 लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और 1,92,54,925 को टीके की दूसरी खुराक दी गई है.विज्ञापनhttps://bba3b2cc799f94efbe48f6ee002f3fef.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,575 नये मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 4,575 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,20,510 हो गयी जबकि 145 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,35,817 तक पहुंच गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 5,914 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 62,27,219 हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 53,967 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 96.99 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.11 प्रतिशत है.

केरल में कोविड-19 के 17,106 नये मामले, सिक्किम में नहीं हुई मौत
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 17,106 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,03,903 हो गयी जबकि 83 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,428 हो गयी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. विज्ञप्ति के मुताबिक, मलाप्पुरम में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,558 नये मरीज सामने आए. इसके बाद कोझिकोड में 2,236 और त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,027 नये मामले सामने आए.विज्ञापनhttps://bba3b2cc799f94efbe48f6ee002f3fef.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html

वहीं, सिक्किम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 87 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,244 हो गयी जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 364 पर बनी रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,730 है जबकि अब तक राज्य में 26,970 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं.

दिल्ली में कोविड-19 के 19 नए मामले, किसी भी मरीज की मौत नहीं
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. यह लगातार दूसरा दिन है, जब शहर में संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं, संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की दूसरी लहर आने के बाद से यह 12वां ऐसा दिन है, जब शहर में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!