कोंडागांव के विकास नगर स्थित स्टेडियम मैदान में रास गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 13 अक्टूबर की रात सिद्धार्थ श्रीवास्तव , आदित्य माने , गौरव संचेती, अंकित शर्मा, सुभम शाहा, नितिन कटारिया, निखिल चैहान, नितिन घोष, कृष्णा कुमार , गौतम गायकवाड़, और एसडीओपी कोण्डागांव के बीच कथित विवाद व झूमाझटकी का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद सभी लोगो को पुलिस हिरासत में ले लिया है। नगर के स्टेडियम मैदान में नवरात्रि के अवसर पर रास गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । कोण्डागांव एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार गस्त के दौरान वहां पहुचे। किसी बात को लेकर मना करने पर आपसी विवाद व झूमाझटकी हुई ।
पुलिस करे निष्पक्ष जांच और कार्यवाही – मनीष श्रीवास्तव प्रदेषमहासचिव
यदि उनके बेटे सिद्धार्थ श्रीवास्तव के माध्यम से कोई गलती की गई है तो पुलिस निष्पक्ष रुप से उनके बेटे के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। यह बात भी कि अभी वह बच्चा है । ऐसी कार्यवाही ना हो जाये कि जिससे उसे भविष्य में सुधारने का मौका ना मिले। हां यदि गलती की है तो कार्यवाही तो होना चाहिए। में हमेशा पुलिस व न्याय के पक्ष में रहा हूं, और आगे भी रहूंगा। मैंने खुद बेटे को आधी रात को अपनी पत्नि के साथ थाने जा कर पुलिस के सुपुर्द किया है।
अजमानती धाराओं के साथ गिरफ्तारी – राहुल देव षर्मा एएसपी
कुछ लड़कों द्वारा हुड़दंग की सूचना पर एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार राउंड पर निकले हुए थे। पुलिस के द्वारा जब इन लड़कों को समझाइश दी गयी तो इन्होंने बदतमीजी की जिससे इस मामले पर अजमानती धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है