वर्चुअल होगा कार्यक्रम
रायपुर न्यूज़ भूपेश बघेल रविवार 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे लोक निर्माण विभाग के तहत प्रदेशभर के निर्माण कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री बघेल जिले के 10 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, जिनकी कुल लागत एक अरब 44 करोड़ 23 लाख 60 हजार रूपए है मिली जानकारी के अनुसार, नगरी विकासखण्ड (सिहावा विधानसभा क्षेत्र) में बिरगुड़ी से कसपुर मार्ग पर 12 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य 20.58 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा. इसी तरह दुधावा-नगरी-बासीन पर 11.40 किलोमीटर लंबे मार्ग का उन्नयन और नवीनीकरण कार्य 3.33 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा मेघा-सिंगपुर-दुगली मार्ग जिसकी लंबाई 12 किलोमीटर है, उसका उन्नयन और नवीनीकरण कार्य 25.73 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा. मेघा-सिंगपुर-दुगली मार्ग चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य 16 किलोमीटर 44.88 करोड़ रूपए की लागत से निर्माण किया जाएगा.इसी तरह कुरूद विधानसभा क्षेत्रांतर्गत नवागांव से बानगर 2 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण 2.16 करोड़ रूपए की लागत से तैयार किया जाएगा. इसके अलावा भाठागांव-भखारा मार्ग चौड़ीकरण जिसकी लंबाई 10.60 किलोमीटर है, 20.87 करोड़ रूपए की लागत से सड़क तैयार की जाएगी, जबकि कुरूद-चर्रा-छाती-उड़ेना-झिरिया-कण्डेल-भोथली- बोड़रा-संबलपुर मार्ग जिसकी लंबाई 5 किलोमीटर है, उसका चौड़ीकरण और उन्नयन कार्य 10.81 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जाएगा इसी प्रकार धमतरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत धमतरी-बागतराई पहुंचमार्ग जिसकी लंबाई 1.80 किलोमीटर है. इसका निर्माण 79.92 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा. इसके अलावा शासकीय नवीन महाविद्यालय आमदी का भवन निर्माण 4.65 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा, जबकि अछोटा-मुड़पार-रूद्री (राम वनगमन पथ) मार्ग 10.38 करोड़ रूपए की लागत से 6 किलोमीटर लंबी सड़क तैयार की जाएगी. इन सभी 10 निर्माण कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन मुख्यमंत्री बघेल रविवार 19 सितंबर को करेंगे