रायपुर न्यूज़ धमाका /// उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेश बघेल रविवार शाम को झांसी दौरे पर रहेंगे . रात करीब 8 बजे वह एक निजी होटल में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे. अगले दिन 14 फरवरी को सुबह कांग्रेस प्रत्याशी राहुल रिछारिया के समर्थन में सीपरी बाजार में जनसंपर्क करेंगे. इसके बाद वह ललितपुर में जनसंपर्क और महरौनी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
ALSO READ : नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान के प्रति राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गहरा शोक व्यक्त किया
14 फरवरी को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी झांसी आ रहे हैं. वे मऊरानीपुर, बरुआसागर और झांसी के क्राफ्ट मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस ने सदर सीट से राहुल रिछारिया को मैदान में उतारा है.
इसके बाद टिकट मांग रहे शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ समेत अन्य नेताओं ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया. 4 दिन पहले अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद वरिष्ठ नेता उपाध्यक्ष राजेंद्र रेजा ने भी पद से इस्तीफा दे दिया. अब मुख्यमंत्री बघेल रूठों को मनाकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर सकते हैं.