6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंगेली न्यूज़ वनमण्डल अंर्तगत खुड़िया वन परिक्षेत्र के भूतकछार बीट में पंडरिया क्षेत्र के लोगों ने अवैध कब्जा करने की नियत से जंगल के हजारों पेड़ों की बलि चढ़ा दी है. वन विभाग ने मामले में 6 ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है. इसके विरोध में कारीडोंगरी विश्रामगृह का घेराव करते हुए पकड़े गए ग्रामीण आरोपियों को छोड़ने की मांग कर रहे हैं लगभग तीन हजार से ज्यादा हरे-भरे पेड़ो की अवैध कटाई कर दी गई है. ताजा मामला भूतकछार सहित झिरिया वनग्राम का सामने आया है, जहां भूतकछार बीट में पंडरिया के ग्रामीणों ने झिरिया के जंगलों में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करते हुए हजारों छोटे-बड़े पेड़ों की कटाई कर दी है. इस पूरे मामले में वन विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. कुछ दिनों पहले भी वन विभाग के अधिकारियों ने पंडरिया के ग्रामीणों को समझाते हुए जंगल से बाहर निकाला गया था, जिनके द्वारा जंगल में अतिक्रमण करने के महीने भर के अंदर हजारों पेड़ों की बलि चढ़ा दी है खुड़िया के रेंजर खम्भन कुमार डड़सेना ने बताया कि पंडरिया क्षेत्र के लगभग डेढ़ से दो सौ ग्रामीणों ने भूतकछार बीट में अतिक्रमण करने के लिए तीन हजार से अधिक पेड़ों की कटाई कर दी है. इस पर प्रकरण दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि दिन में गश्त करते हैं, जिसके चलते रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए कटाई की गई है. मौके पर पेड़ों को काटने के बाद ग्रामीणों ने अपने रहने के लिए 40 से अधिक झाला झोपड़ी बना लिया है. अतिक्रमण के मामले में जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी वन समिति के उपाध्यक्ष कुंजबिहारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी क्षेत्र से नदारत रहते हैं, जिसके चलते जंगलों में पिछले एक महीने से बड़े पैमाने पर खुलेआम पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है. इसके लिए वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेदार हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई होना चाहिए. वहीं इस मामले में वनपाल गहरवार के आदेश पर ट्रेक्टर चालक दिनेश राज को कटे हुए पेड़ो को रेंज में छोड़ने भेजा गया है एसडीओ चूड़ामणि सिंह ने बताया कि वन अपराध करने वाले झिरिया गांव के 6 लोगों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 33,26 के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले भी 12 आरोपी जेल जा चुके हैं. एसडीओ ने बताया कि भूतकछार के रहने वाले भाजपा नेता एवं सरगढ़ी हाईस्कूल का सांसद प्रतिनिधि उत्तम ध्रुव सहित डोंगरीगढ़ निवासी भागवत पट्टा कवर्धा-पंडरिया के ग्रामीणों से पैसों का लेनदेन करके घने जंगल को काटकर उन्हें बसने के लिए लाया जा रहा है भाजपा नेता वीरेंद्र गुप्ता ने मामले में वन विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा अवैध कटाई मुंगेली वनमण्डल के खुड़िया वनपरिक्षेत्र में हो रहा है. अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय में नहीं रहते हैं, जिसका फायदा उठाते हुए पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है. इस मामले में टीम गठित करते हुए अन्य वनमंडलों के अधिकारियों को शामिल कर उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. साथ ही दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए
अगली खबर – अरविंद केजरीवाल का बयान, कांग्रेस की बढ़ जाएगी टेंशन