
बिलासपुर न्यूज़ धमाका /// आरोपी शादी का झांसा देकर युवती से दो साल तक दुष्कर्म करता रहा, फिर तबादला होने पर शादी से मुकर गया कांकेर युवती ने 3 अक्टूबर को FIR दर्ज कराई थी कि बिलासपुर के तिफरा निवासी परमेश्वर साहू (23) ने उसे शादी का झांसा दिया और दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। फिर शादी करने से मना कर दिया। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी परमेश्वर को बिलासपुर से मंगलवार को गिरफ्तार कर साथ ले आई। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी परमेश्वर साहू CAF का जवान है। पहले उसकी पोस्टिंग कांकेर में थी। तभी वहां ड्यूटी पर रहने के दौरान वह युवती से संपर्क में आया था। इसके बाद उसका तबादला बिलासपुर हो गया। यहां वह सकरी में पदस्थ था। युवती की एफआईआर के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए SP शलभ कुमार सिन्हा ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे