
बुरहानपुर न्यूज़ धमाका /// खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने बुरहानपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इशारों-इशारों में कांग्रेस नेता अरुण यादव को भाजपा ज्वाइन करने का न्यौता दिया है। शर्मा ने अरुण यादव का नाम लिए बगैर कहा कि कोई भी व्यक्ति बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी में आ सकता है, उसका स्वागत है। बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से पहले मंत्री भूपेंद्र सिंह भी अरुण यादव को बीजेपी ज्वाइन करने का न्यौता दे चुके हैं।