
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला मुख्यालय में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोंडागांव के पदेन संरक्षक एवं जिला कलेक्टर दीपक कुमार सोनी, जिला अध्यक्ष राजेश नेताम, जिला मुख्य आयुक्त बंगाराम सोढ़ी, जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल के मार्गदर्शन किया
जिला सचिव चमन लाल सोरी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभदेव साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्यामलाल कोर्राम, जिला प्रशिक्षण सलाहकार ऋषि देव सिंह एवं नीलम श्रीवास्तव जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड के नेतृत्व में जिला चिकित्साल आरएनटी चिखलपुटी में सुबह 11 बजे से डॉ. संजय कुमार बसाक सिविल सर्जन, डॉ. महेश कुमार सांड्य पैथोलॉजिस्ट, एल एन राव मेडिकल लेब टेक्निशियन, के सी लिल्हारे मेडिकल लेब टेक्निशियन. पी डी विष्वकर्मा मेडिकल लेब टेक्निशियन नागेश नाइक लैब टेक्नीशियन, राजेश पटेल लैब टेक्नीशियन, गीता विष्वकर्मा काउंसलर एवं जिला अस्पताल के अन्य कर्मचारी अधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थी तथा समस्त स्काउट गाइड, रोवर रेंजर के उपस्थिति में महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।