बालोद न्यूज़ धमाका /// जिले में भारतीय सेना के एक जवान की सड़क हादसे में जान चली गई। जवान का नाम युवराज चंद्राकर है। वह गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम रजौली का रहने वाला था। सेना की ड्यूटी से छुट्टियों में घर आया था। ड्यूटी में वापस लौटने के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन जाते वक्त ग्राम अंडा के पास सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।
इस खबर को सुनते ही गांव और पूरे अंचल में शोक पसर गया है। गांव में जवान को अंतिम विदाई देने के लिये लोगों की भीड़ लग गई है। बताया जा रहा है कि जवान युवराज चंद्राकर आजकल पठानकोट यूनिट में पदस्थ था। सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई।