बीजापुर न्यूज़ धमाका /// जिले के बेदरे थाना अंतर्गत इन्द्रावती नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. रोज की तरह आज भी मजदूर अपने-अपने काम पर लगे थे. निर्माणाधीन पुल के पास कुछ नक्सली पहुँच गए. हथियारबंद नक्सलियों ने मजदूरों को धमकाते हुए कहा कि यहाँ पुल मत बनाओ. नक्सलियों ने इंजीनियर अशोक पवार का अपहरण कर लिया. नक्सली राजमिस्त्री को भी उठा ले गए.
0 145 Less than a minute