रायपुर न्यूज़ धमाका /// दुर्ग जिले की अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई साहू को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडिकल कॉलेज दुर्ग में विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया है. सहायता के लिए जिला पंजीयक और जिला कोषालय अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव राजीव अहिरे के हस्ताक्षरित आदेश जारी किया गया है.
शासकीय अधिग्रहण के बाद दुर्ग स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज सरकारी हो गया है. राज्य सरकार ने चार-पांच महीने पहले ही राजपत्र में अधिग्रहण की अधिसूचना प्रकाशित कर दी है. मेडिकल कॉलेज और संबद्ध अस्पताल के संचालन के लिए डीन, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) और अस्पताल अधीक्षक की नियुक्तियां भी कर दी गई है. अब विशेष अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के डीन और स्टाफ विशेष अधिकारी पद्मिनी भोई साहू की सहायता करेंगे.