सार्वजानिक जगह पर धुम्रपान करते 21 पर कार्रवाई कर इन पर 2700 रुपए का जुर्माना लगाया।
जगदलपुर न्यूज़ जगदलपुर जिले में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान रोकने सहित होटल, लॉज सहित पान ठेलों में कोटपा एक्ट का कड़ाई से पालन कराने जिलास्तरीय टीम ने नोडल अधिकारी विनय ठाकुर के नेतृत्व में बुधवार को होटल, लॉज, पान ठेले सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों की जांच की। टीम ने 21 लोगों पर कार्रवाई कर इन पर 2700 रुपए का जुर्माना लगाया।इनमें कुछ लोग सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते पाए गए तो कुछ पान ठेले, होटल व लॉज में एक्ट के तहत सार्वजनिक सूचना नहीं चस्पा की थी। स्वास्थ्य व खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बस स्टैंड सहित शहीद पार्क, केंद्रीय विद्यालय, कुम्हारपारा, माडिया चौक एवं हाटकचोरा के समीप संचालित दुकानों में दौरा कर पान ठेले सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों की जांच की।