
बिलासपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में करंट लगने से 16 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ग्राम जोंधरा की है, जहां खेत की रखवाली के लिए किनारे बिछाए गए बिजली तार की चपेट में आने से किशोर की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम जोंधरा निवासी मुत्रीलाल प्रजापति ने मवेशियों को खेत में घुसने से रोकने और फसल की सुरक्षा के लिए खेत के किनारे बिजली का तार बिछाया था। शनिवार, 4 अक्टूबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे, गांव का ही गौरव केंवट (16) खेलते-खेलते खेत के पास पहुंच गया और अनजाने में करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया। करंट लगते ही वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे तार से अलग कर मस्तूरी सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शून्य मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मर्ग डायरी आगे की कार्रवाई के लिए पचपेड़ी थाना भेजी जाएगी।
गौरतलब है कि इसी तरह की एक घटना पांच महीने पहले ग्राम कोकड़ी में भी हुई थी, जहां खेत के किनारे बिछाए गए बिजली तार की चपेट में आने से 10 वर्षीय पंकज कुमार जगत की मौत हो गई थी।
ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों से फसल बचाने के लिए बिजली तार बिछाने की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है, जो अब जानलेवा साबित हो रही है।