कोण्डागांव पुलिस द्वारा गुम मोबाईल की खोज केलिए चलाया गया विषेष अभियान। गणेश चर्तुथी के अवसर पर एसपी ने दिया फरियादियों को खाये हुये मोबाईल वापस करके बेहतरीन तोहफा, आज बांटे गये गुम मोबाईलों की कीमत करीब 7,20,000 रूपये आंकी गयी है।
अत्यंत दूरस्थ ग्राम से अपना मोबाईल लेने दिव्यांग महिला पहुची कोण्डागांव एसपी कार्यालय।
पुलिस अधीक्षक कोण्डगांव के विशेष पहल पर कोण्डगांव पुलिस द्वारा गुम मोबाईल के खोज के संबंध में विशेष अभियान चलाकर 75 नग मोबाईल जिला कांकेर, नारायणपुर, जगदलपुर, बालोद, दुर्ग, दन्तेवाड़ा, बेमेतरा एवं कोण्डागांव से बरामद कराये गये। आज 11 सितम्बर को गणेष चर्तुथी के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्वार्थ तिवारी के द्वारा लगभग सवा सात लाख रू की कीमत के 75 नग गुम मोबाईलों को उनके मालिकों को मोबाईल वापस कर त्यौहार की खुषी को दोगुना कर दिया है।
एसपी आफिस में बुलाया गया षिकायकर्ताओं को – पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डगांव मे आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, सिद्वार्थ तिवारी के द्वारा सभी मोबाईल मालिकों को बुलाकर उन्हें अपने हाथों से मोबाईल सौपा गया। गुम हुए मोबाईल पाकर जिले के लोग अत्यधिक प्रसन्न हुए एवं उन्होने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया। साथ ही सायबर क्राईम, बैंकफ्राड, सोषल मीडिया के माध्यम से होने वाले ठगी के संबंध में अवगत कराकर जागरूक रहने की सलाह दी गई।
खण्डाम से आयी दिव्यांग महिला – एक महिला अपना गुमा हुआ मोबाईल वापस लेने बैषाखियों का सहारा लेकर एसपी आफिस पहुची। महिला जैसे की कक्ष के दरवाजे पर पहुची एसपी सिद्वार्थ तिवारी स्वयं अपनी कुर्सी से उठ कर उसे मोबाईल देने दरवाजे की ओर बढ गये। कोण्डागावं के सुदूरांचल गा्रम खण्डाम से पहुची महिला अपना मोबाईल पा कर अत्यंत हर्षित नजर आयी।
मौजूद रहे ये – इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्वार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव राहुल देव शर्मा, एवं मोबाईल मालिक उपस्थित हुए। गुम मोबाईल रिकवर करने में प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक सागरबत्ती सोरी, आरक्षक लुमन सिंह भण्डारी, जितेन्द्र कुमार मरकाम, अजय श्रीवास्तव, बीजूराम यादव महिला आरक्षक दिव्या नवरगें की सराहनीय भूमिका रही।