घटनास्थल का विडियो
कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// कोंडागांव में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. तीनों युवक कोंडागांव के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. परिवार में मातम पसर गया है प्रत्यक्षदर्शियो से मिली जानकारी के अनुसार गगनदीप टॉक और परमेन्द्र साहू की मौत हुई है. परमेन्द्र साहू हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप साहू का भाई था. तीनों किसी काम से उमरकोट की ओर जा रहे थे. अचानक गाड़ी की बैलेंस बिगड़ने से सीधा पेड़ से जा टकराई. दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई है.