
जगदलपुर न्यूज़ धमाका /// दो जवान पॉजिटिव पाए गए हैं वे लंबे समय से इसी कैंप में तैनात है और वे कहीं बाहर भी नहीं गए थे। ऐसे में इन दो जवानों को कोरोना वायरस कहां से मिले इसकी पतासाजी भी की जा रही है। इधर लंबे समय के बाद दो पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी इसे गंभीरता से ले रहा है और जवानों के कॉन्टेक्ट में आए लोगों की ट्रेसिंग करवाई जा रही है। गौरतलब है कि अब तक जिले में कोविड से 20510 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं इनमें से 254 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 12 दिनों से जिले में कोरोना का कोई भी नया केस सामने नहीं आया था। इस बीच बुधवार को सीआरपीएफ के दो जवान कोरोना पॉजिटिव निकल गए हैं। दोनों जवान भडरीमहू कैंप में तैनात बताए गए हैं। कैंप में जवानों के पॉजिटिव निकलने के बाद अब एहतियातन यहां तैनात सभी जवानों का कोरोना चेक करवाने की प्रक्रिया शुरू करवाई जा रही है।