
सुमन कुमार रायपुर
पीएम और सीएम ने शोक जताया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुए हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है। पीएम ने कहा कि इस हादसे को लेकर मैं बेहत दुखी हूं। हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख और रुपये दिए जाएंगे। वहीं घायलों को 50,000 हजार रुपए जिए जाएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से भी मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे
सीएम भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम भूपेश बघेलने ट्वीट कर कहा कि बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर बीती रात सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत का समाचार बेहद दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे।
हादसे में इन लोगों की मौत
भूषण साहू, 50 वर्ष, ग्राम खिलोरा
होमेश साहू, 11 वर्ष, निवासी खिलोरा
हितेश साहू, 13 साल, निवासी खिलोरा
बलदाऊ राम साहू, 32 साल, निवासी खिलोरा
किशन साहू, 12 वर्ष, ग्राम खिलोरा
जितेंद्र यादव, 18 वर्ष, ग्राम खिलोरा
भावेश, 14 साल
राजा राम, 45 साल, निवासी खिलोरा
रामखिलावन साहू, 65 वर्ष, निवासी परशुराम वार्ड, भाटापारा
नरोत्तम यादव, 35 वर्ष, ग्राम खिरोरा
बिरझु साहू, 55 वर्ष, ग्राम खिलोरा