
बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :- विगत दिनों कलेक्ट्रेट के समक्ष 8 बदमाशों ने चार व्यक्तियों पर खूनी वारदात किया था और फरार होने में कामयाब हो गए थे जिनकी सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही थी लेकिन वह अभी तक बचे हुए थे.
पुलिस ने अब इस्माइल, इब्राहिम इरफान, इमरान और आमिल को धर दबोचा है। और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं तीन बदमाश खलील आदिल और अब्बास अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जिसकी जोरो से तलाश की जा रही है। मिली खबर के मुताबिक यहां यह जानना जरूरी है कि इन 8 बदमाशों ने चार व्यक्तियों पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए जानलेवा हमला शेख शहजादा,शेख मोहम्मद,शेख जलील और शेख मकसूद पर किया था.
जिनमें शेख शहजादा और शेख मकसूद को चाकू से जबरदस्त वार सर सीना पेट और जांघ में किया गया था फल स्वरूप उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया,
जहां उनका अभी भी उपचार हो रहा है हालांकि उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि शेख जलील और शेख मोहम्मद को बाहरी चोट आई थी और उन्हें भी मुलाहजा करवा करके उपचार के बाद छोड़ा गया है सभी मामलों में आरोपियों पर 147, 148,149,506,307,323 का मामला पंजीबद्ध किया गया है,
और मामले की छानबीन की जा रही है दोषियों के विरुद्ध पुलिस गहनता से जांच कर रही है और मामला न्यायालय में भेजा जाना है। पीड़ितों ने सुरक्षा की मांग करते हुए भविष्य में भी गंभीर वारदात की आशंका व्यक्त की है और इस आशय की सूचना पुलिस को दी गई है।