कोंडागांव विकासखंड अंतर्गत बुनागाँव जोन के संकुल चिमड़ी में अंगना मा शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का प्रारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर वंदना के साथ किया गया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी इरशाद अंसारी, खण्ड स्रोत समन्वयक अवधेश पांडे के निर्देशानुसार बच्चों को बुनियादी शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम अंगना मा शिक्षा कोंडागांव में संचालित है।
दिया गया 12 बिन्दुओं पर प्रषिक्षण – इसी कड़ी में कार्यक्रम के बुनांगांव जोन के नोडल अधिकारी रोशन सहारे, बीआर श्रीमती प्रीती गोस्वामी, कुंती नाग के द्वारा बारह बिंदुओ पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें चित्र पर बातचीत, कहानी सुनाना, आओ लिखना सीखें, मेहमान पहचान, आओ शब्द बनाये, आओ नाचे गायें, आओ अलग-अलग करें, क्रम में सजाना, गिनती सीखना, जोड़ कराना, घटाना, अंक कूद इत्यादि बिंदुओं पर गतिविधियों के माध्यम से विस्तार से बताया गया। यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला के कक्षा पहली, दूसरी और तीसरी के बच्चों के लिए है । खेल खेल में सिखाया जाता है भाषा और गणित – इसके अंतर्गत भाषा और गणित सीखने के शुरुआती चरणों को रखा गया है। इस कार्यक्रम में विशेष कर माताओं को जोड़ा गया ह,ै क्योंकि बच्चों को उनके माताओं से अत्यधिक लगाव होता है । और बच्चे घर परिवेश में माताओं से जल्दी सीखते हैं। प्रशिक्षण के दौरान खण्ड स्रोत समन्वयक अवधेश पांडे के द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रशिक्षणार्थियों को अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन के निर्देश दिए गए। सभी का भराया गया गूगल फार्म – इस दौरान प्राथमिक शाला के सभी शिक्षकों को माता उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित कर गूगल फार्म भरने को कहा गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जोन मिडिया प्रभारी सूरज नेताम संकुल समन्वयक मिलन राम नाग, जमधर सोरी, अंतु राम सोरी, श्याम लाल कश्यप, रामनाथ देवांगन,संकुल केजंग, बयानार, चैड़ंग, चलका, चिमड़ी के प्राथमिक शाला के शिक्षक शिक्षिकायें और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।