जर्जर मंच पर बनाया गया था पंडाल
कोरबा न्यूज़ यह घटना कोरबा कटघोरा गाँव की है जिस जर्जर मंच पर गणेश पंडाल स्थापित किया गया है, जहां पूजा के दौरान दीवार गिरने से युवक की दबकर मौत हो गई गांव के जर्जर मंच पर सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति ने श्रीगणेश की स्थापना की गई है शनिवार सुबह गांव के युवक सुनील दास पिता गणेश दास (25 वर्ष) विघ्नहर्ता की पूजा करने पहुंचा था. इस दौरान मंच की दीवार गिरने से युवक की मलबे में दबकर मौके पर मौत हो गई जिस वक्त सुनील दास पूजा कर रहा था, उस वक्त पंडाल में कोई और मौजूद नहीं था. घटना की सूचना तत्काल कटघोरा थाना को दी गई. कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैइसके साथ ही घटना की विवेचना की जा रही है