करुणा भवन में फल ,मास्क स्टेटस कार्यक्रम किया गया
कोंडागांव न्यूज़ जिले में आज महेश सागर की 6 पुण्यतिथि मनाई गयी शहर में करुणा भवन आश्रम में फल वितरण,मार्क्स स्टेटस कार्यक्रम किया गया युवा कांग्रेस के द्वारा कोडागांव विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष।स्वर्गीय महेश सागर का पुण्यतिथि मनाया गया महेश सागर को श्रद्धांजलि अर्पित दिया गया शहर के युवाओं के द्वारा ,
मेहश सागर ने काफी लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया
एनएसयूआई,युवक कांग्रेस जिला कमेटी संगठन में अपनी जिम्मेदारी निभाई कोडागांव युवा कांग्रेस युवाओं को जोड़कर लंबे समय तक रखा कांग्रेस पार्टी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम के साथ लंबे समय तक काम किया मेहश सागर की मौत के बाद पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ . इस कार्यक्रम में मौजूद रहे पार्षद योगेश पोयम,असगठित कामगार काग्रेस जिला उपाध्याक्ष अफराज खान,अमन सागर इमरान खान, सितम मलिक, ईशान ठाकुर,कमल नेताम,अजय नाथ,पंकज पंचांग,कन्हैया सागर विकी चौधरी,दीपक यादव, सनबज खान,आदि,दौलत दास,सनी सिंह,अशोक बघेल, आदि मौजूद रहे .
कोडागांव शहर में करुणा भवन आश्रम में फल वितरण