प्रत्येक परिवारों को नल कनेक्शन के द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार महत्वाकांक्षी नल जल योजना संचालित कर रही।
छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका। प्। योजना को लेकर सरकार करोड़ों रुपये खर्च भी कर रही, लेकिन निर्माण एजेंसियों की लापरवाही के कारण गड्ढों में गिरकर एक के बाद एक मवेशियों की मौत सामने आ रहा पर जिम्मेदार अधिकारी ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
विभागीय उदासीनता के कारण महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है।
कोडागांव जिला अंतर्गत ग्राम मर्दापाल में करीब एक करोड़ 76 लाख की लागत से जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार कार्य निर्माणाधीन है। वहीं गांव के प्रत्येक घरों को पाइप लाइन विस्तार के साथ नल कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पाइपलाइन विस्तार के लिए गांव के चारों ओर निर्माण एजेंसी द्वारा करीब एक मीटर गहरा गड्ढा पखवाड़े भर से खोदा गया है। लेकिन इन गड्ढों को नहीं पाटने की वजह से आए दिन मवेशी एवं बच्चे गड्ढे में गिर कर घायल हो रहे है। मर्दापाल निवासी रामनाथ कोराम ने नई दुनिया को बताया सप्ताह भर पहले उनके एक भैंस की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। भैंस के मौत की सूचना सरपंच व ठकेदार के कर्मचारियों को देने के बाद भी मौन है, भैंस की मौत के बाद उड़द बोने खेत जुताई अतिरिक्त पैसे लगाकर ट्रैक्टर से कराना पड़ा। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक खोदा गया गड्ढा ग्रामीणों के लिए खतरा बन चुका है, हर दिन किसी न किसी घर के मवेशी गड्ढे में गिर रहे। खोदे गड्ढे के कारण गांव में आना-जाना करना मुसीबत से कम नहीं।
गौरतलब है कि सप्ताह भर पूर्व ग्राम वनउसरी में नल जल योजना के तहत खोदे गए गड्ढे में गिरने से एक बैल की मौत हुई थी, लगातार मौते होने के बाद भी निर्माण एजेंसी सबक नहीं ले रही, जिम्मेदार अधिकारी भी मौन साधे है। निर्माण एजेंसी के जिम्मेदार कर्मचारी मोहम्मद खान ने विकास कार्य में अवरोध करने की बात कहकर कैमरा छीनने की कोशिश की और सवालों को जवाब देने से इनकार कर दिया।
इसकी हमे जानकारी नहीं है। तत्काल इस मामले को दिखवाता हू और ठेकेदार को गड्ढा पाटने के लिए निर्देशित करेंगे।
– डीसी नानौरे, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोंडागांव